माता बैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ जिस भगदड़ में 12 श्रद्धालुओ की की मौत हो गई है और इस भगदड़ में 13 लोग भीं घायल हुए है जिनमे कुछ लोगो की हालत काफी नाजुक है|
नए साल की सुबह ही बेहद दुखी खबर आई है कश्मीर के कटरा में मची भगदड़ जिसकी बजह से 12 श्रद्धालुओं की मोत हो चुकी है और 13 लोग घायल हुए है जिनमे कुछ लोगो की हालत काफी ज्यादा नाजुक है| जिस समय ये तभी यात्रा पर रोक भी लगा दी गयी थी पर अब चालू है| माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे के लिए वह पर रहत कार्य जारी है| यहा पर कोरोना धज्जियाँ उडी|
कुछ लोगो ने बताया जो उस बक्त उस हादसे में थे उनका कहना यह है की यात्रा के लिए लोगो को पर्ची दे दी गयी जिसकी बजह से भीड़ बढ़ती रही और वह पर ऐसे हालतो के लिए जरा भी व्यबस्था नहीं की गयी गयी थी न ही वहा पर कोई किसी भी चेकिंग नहीं हो रही थी | इसी कारण भीड़ बढ़ गयी इसी के चलते दो समूहों के बिच बेहेस हो गयी जिसकी वजह से धक्का मुक्की सुरु हो गयी और भीड़ की वजह से यह धक्का भगदड़ में तब्दील हो गयी| जिसमे 12 श्रद्धालुओं की मोत हो गए तथा कुछ लोग भी हो गए|
इसकी वजह से माता बैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ जिस भगदड़ में 12 श्रद्धलुओ की की मौत हो गई है और इस भगदड़ में 13 लोग भीं घायल हुए है जिनमे कुछ लोगो की हालत काफी नाजुक है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें