f दिल्ली के तीन बड़े बाजार हुए सील,भीड़ पर हुई सख्ती ,इन बाजारों में उमड़ी भारी भीड़| - khabar4update

Latest Article

Ads Here

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

दिल्ली के तीन बड़े बाजार हुए सील,भीड़ पर हुई सख्ती ,इन बाजारों में उमड़ी भारी भीड़|

 दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसलिए  दिल्ली सरकार ने भीड़ पर सख्ती करने औऱ नियम तोड़ने पर उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के सीलमपुर के तीन बाजारों को सील कर दिया है|   इसके साथ ही कई और बाजारों पर भी एक्शन की तैयारी की जा रही है| 

बाजारों में उमड़ रही बेहताशा भीड़ को काबू करने के लिए सरकार लगातार जनता और प्रशासन से अपील कर रही है. लेकिन लापरवाही करने और नियम तोड़ने पर सरकार ने सीलमपुर के तीन  बाजारों को 30 दिसंबर यानी बीते दिन गुरुवार की शाम चार बजे से आज (31 दिसंबर) रात 10 बजे या अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया  है| एजेंसी के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को जारी आदेश में सीलमपुर फल मंडी से थाना रोड मंडी; सीलमपुर में सी, डी एंड एफ ब्लॉक मार्केट और नेहरू मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है| एजेंसी के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणपूर्व) विश्वेंद्र ने कहा कि फिलहाल उन बाजारों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है| 



दिल्ली की सरोजनी 

दिल्ली के तीन बड़े बाजार हुए सील,भीड़ पर हुई सख्ती ,इन बाजारों में उमड़ी भारी भीड़| मार्केट, लाजपत नगर मार्केट और जनपथ में भी रोजाना भीड़ उमड़ रही है. हाल ही में दिल्ली के सरोजनी मार्केट का एक वीडियो भी वारयल हुआ था जिसमें बेतहाशा भीड़ दिखाई दे रही थी, इसे लेकर भी चेतावनी जारी की गई, लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है. वहीं लाजपत नगर मार्केट और जनपथ में भी कोरोना केनियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,उन्होंने कहा कि ग्रेटर कैलाश -1, साउथ एक्सटेंशन -1, लाजपत नगर, आईएनए और नेहरू प्लेस के बाजारों में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए जाएंगे ताकि येलो अलर्ट के प्रतिबंधों और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें